Monday, April 26, 2021

Basic Terms Used In Computer


  1. MOTHER BOARD :-यह एक प्लास्टिक का बना हुआ BOARD होता है | जिस पर METALIC CIRCUITS PRINT किया होता है लगभग सारे महत्वपूर्ण COMPONENT इसी पर लगे होते है |
  • यह एक COMPONENT से दुसरे COMPONENT के बिच data transmission उपलब्ध करता है|इसे हम PCB (PRINTED CIRCUIT BOARD) भी कहते है |
  • समय समय पर हमको MOTHERBOARD के साथ कुछ छोटे छोटे तार या बोर्ड भी जोड़ना होता है जो DAUGHTER BOARD कहलाता है
           2. EXPENSION SLOTS
  • SLOT का मतलब वह खांचा है जहां पर कोई COMPONENT लगाया जाता है 
  • MOTHERBOARD पर बहुत सारे SLOTS उपलब्ध होते है|जिसे समय समय पर T.V TUNER CARD ,GRAPHIC CARD etc. जोड़ा जाता है इसे हम EXPENSION SLOT  भी कहते है 

3.SMPS (SWITCH MODE POWER SUPPLY)
  •  SMPS सबसे पहले POWER इसी device में जाता है 
  • यह DEVICE आपके SYSTEM के प्रत्येक COMPONENT को PROPERWAY में पॉवर सप्लाई करता है  |
4.PORTS

  • PORTS वह जगह है जो दो DIFFERENENT DEVICE को जोड़ता है |हम SYSTEM UNIT के साथ किसी भी device के साथ पोर्ट की मदद से ही जोड़ते है |
  • PORT को हम INTERFACE भी कहते है जिस PORT का प्रयोग INPUT DEVICE को जोड़ने के लिए किया जाता है वह input interface कहलाता है|
मुख्य रूप से दो तरह के PORT होते है |
  1. SERIAL PORT
  2. PARALLEL PORT
SERIAL PORT
  • SERIAL PORT का प्रयोग SLOW DEVICE को जोड़ने के लिए किया जाता है इससे एक बार में एक ही BIT DATA का TRANSMISSION संभव है |

PARALLEL PORT
  • PARALLEL PORT से एक ही साथ अनेको बिट data का TRANSMISSION होता है |
  • इसका प्रयोग HIGH SPEED DEVICE को जोड़ने के लिए किया जाता है|

UPS(uninterrupted power supply)
  • यह एक device होता है जो आपके सिस्टम को सिमित समय के लिए BATTERY BACKUP देता है |
  • यह SYSTEM का अंग नही माना जाता है |
  • जब  हम कोई करते है तो वह काम RAM में होता है वह काम RAM में होता है तो वह इसीलिए जब बिजली कटेगी तो वह सारा काम नष्ट हो जायेगा |इससे बचने के लिए हम UPS का प्रयोग करते है जिससे उस काम को PROPERLY SAVE कर सके |

USB(UNIVERSAL SERIAL BUS)
  • वास्तव में यह भी एक पोर्ट है (USB PORT) जिस पर किसी भी device को जोड़ा जा सकता है 

DATA MEASURMENT UNIT

 bit(Binary digit) :- 0.1
 1Nibble :- 4bits
 1bytes or character :- 8 Bits
 1kb(kilo bytes) :- 1024 bytes
 1mb( Mega Byte) :-1024 kb
 1GB(Giga Byte) :- 1024mb
 1.TB(Tera Byte) :-1024Gb
 1PB(Peta Byte) :- 1024tb
 1EB(Exa Byte) :- 1024pb
 1ZB(Zetta Byte) :- 1024 EB
 1YB(Yotta Byte) :- 1024 ZB
  

   

2 comments:

What is Keyboard?

INPUT DEVICE  input device वह device है जिसका प्रयोग हम एक USER कंप्यूटर से जुड़नेके लिए करता है  ये वो device है जिसकी मदद से कंप्यूटर को da...