Tuesday, April 27, 2021

Charactor of Computer

  • कंप्यूटर एक electronic, digital, automatically ,programmable device है|
  • कंप्यूटर के सारे पार्ट्स silicon के बने होते है ,इसीलिए इसे एक electronic device भी कहते है|
  • silicon एक semiconductor material (अर्धचालक ) है |
  • कंप्यूटर केवल 1 और 0  के भाषा में ही काम कर सकता है |इसीलिए इसे हम digital device भी कहते है |
  • कंप्यूटर को I.A (बुद्धि ) नही होती है उसमे दिखने वाला बुद्धि  artificial Intelligence (A.I) कहलाता है |
  • कंप्यूटर कोई भी काम stored program के concept के आधार पर काम करता है |इसीलिए इसे हम automatic device भी कहते है |
  • कंप्यूटर का प्रयोग विभिन्न तरह के कार्यो को करने के लिए किया जाता है |कंप्यूटर में जैसा program डालते है वह वैसा ही काम करता है |
  • समय समय पर जरुरत के हिसाब से हम कंप्यूटर में program को install या uninstall कर सकते है, इसीलिए इसे हम programmable device भी कहते है 


No comments:

Post a Comment

What is Keyboard?

INPUT DEVICE  input device वह device है जिसका प्रयोग हम एक USER कंप्यूटर से जुड़नेके लिए करता है  ये वो device है जिसकी मदद से कंप्यूटर को da...