Sunday, April 25, 2021

What is Data?

Data And Their Types

Computer में जो कुछ भी हम input करते है data कहलाता है|

कंप्यूटर में data डालने को data entry या inputting कहते है, यह computing cycle का पहला चरण है| 

@ कंप्यूटर में दिए गए data को processing करता है यानि हम कह सकते है कि कंप्यूटर एक data processing device है|
@Desire output प्राप्त करने के लिए दिए गए data पर जितना भी काम किया जाता है सभी processing कहलाता है|
 @Processing का उद्देश्य desire output प्राप्त करना होता है|
@Data कई रूपों में उपलब्ध होता है|
     जैसे text,number,picture,sound,video etc


मुख्य रूप से data को हम निम्नलिखित दो वर्गो में बाँट सकते है| 

 Numeric data

 ii Non-numeric data

Numeric data

Numeric वह data है जिस पर हम arithmetical ऑपरेटिंग (+,-,*,)

संभव है जैसे bank balance,age,exam,score etc.

Non-Numeric data

ऐसा data जिस पर arithmetical operation संभव नहीं होता है non-arithmetical data कहलाता है|

जैसे:-कर्मचारी का पता ,नाम hobby etc .

Nature के आधार पर data दो तरह के होते है|

  Analog

  ii Digital

@Analog data निश्चत तौर पर wave के फॉर्म में होते है|           जैसे sound,pressure,heat,Temprature etc.

@ एक कंप्यूटर इस तरह के data को directly accept कर सकता है|

@ Analog data का मान लगातार बदलता है|

@ एक कंप्यूटर में केवल डिजिटल data को ही input के तौर पर accept कर सकता है|

@ यदि हम Analog data को कंप्यूटर में input करना होता है उसे A to D(Analog to digital) Convert कि मदद से digital form में बदलना होता है|

@ Digital data अपनी स्तिथि को कुछ देर तक maintain रखता है, यह machine Readable होता है|

NOTE

ü COMPUTER केवल Digital data पर ही काम कर सकता है|

ü Digital data को 1 और 0 के रूप में वयक्त किया जा सकता है|

ü Data Manipulation को ही हम processing कहते है|

No comments:

Post a Comment

What is Keyboard?

INPUT DEVICE  input device वह device है जिसका प्रयोग हम एक USER कंप्यूटर से जुड़नेके लिए करता है  ये वो device है जिसकी मदद से कंप्यूटर को da...