Friday, April 30, 2021
What Is Hardware?
Hardware
📌कंप्यूटर के सारे physical part को hardware कहते है |
📌वे सारे पार्ट्स जिसे हम देख छू सकते है hardware है |
📌hardware ही कंप्यूटर के लेआउट तैयार करता है |
📌बिना hardware की सिर्फ कंप्यूटर की कल्पना हो सकती है |
📌अतः hardware ही real worker माना जाता है |
👉hardware बहुत मात्रा में उप्लब्ध है इसीलिए इसे हमलोग निम्न दो वर्गों बांटते है |
- CPU
- PERIPHERAL
- Arithmetical
- Logical Operation(<,>,=,+ve,-ve etc)
- दुसरे Hardware को CO ordinate करना
- Data या instruction को internal Movement को control करना
- Decision Making
- Arithmetic Logic Unit
- यह एक CPU का अभिन्न अंग है |
- यह सारे Arithmetical तथा Logical operation को करता है |
- ALU को ही Real Processor भी कहा जाता है |
- यह CU के आदेश से काम करता है |
- Control Unit
- इसे हम controller भी कहते है |
- यह कंप्यूटर के अन्दर होने वाली internal activity को नियंत्रण करता है |
- यह सीधा किसी भी operation में involve नही होता है |
- हम कह सकते है कि यह निर्देशो को Read interpret तथा direction करता है |
- यह दुसरे हार्डवेयर को co ordinate भी करता है |
- Memory Unit
- इसे हम Register भी कहते है |
- यह छोटा तथा High Speed काम करने वाला CPU का internal Memory होता है |
- CPU इसका प्रयोग processing के समय data या instruction store करने के लिए करते है|
- एक CPU में Register कि संख्या एक से अधिक होती है |
- Register कि संख्या एक CPU से दुसरे CPU में बदल सकती है |
- Register का आकर CPU के काम करने कि गति को प्रभावित करती है|
- Register को nibble के समूह भी कहते है |
- Actually Register का निर्माण बहुत सारे Flip Flop से होता है |
- Flip Flop किसी भी memory का सबसे छोटा cell होता है |यह एक समय में केवल एक bit data को ही store कर सकता है |
- General Purpose Register
- इसका प्रयोग किसी भी तरह के information को store करने के लिए किया जाता है |
- ACCR एक general purpose register है |
- यह किसी खास तरह के data को store करता है |
- DR,CR,QAR इसी तरह के REGISTER होते है |
- Reduced instruction set computer
- इस तरह का processor का प्रयोग मुख्य रूप से apple करती है |
- Reduced instruction set computer महगा तथा फ़ास्ट होती है |
- इसकी निर्भरता software पर अधिक होती है |
- Complex Instruction set Computer
- सामान्यत इसी तरह का processor का प्रयोग करते है |
- Pentium,celecom,Athelon etc इसी तरह के processor है
- इसकी निर्भरता software पर कम होती है |
- यह सस्ता है |
- Integrated Circuit
- बहुत सारे Register,Transistor etc को जब एक silicon के chip पर Tabricate( निर्माण करना ) कर दिया जाता है तो वह IC कहलाता है |
- IC में integration कि मात्रा के अनुसार निमन्लिखित IC Manufacturing Techniques है |
- CPU को छोड्कर सारे हार्डवेयर को हम peripheral कहते है |
- peripheral प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से CPU के नियंत्रण में काम करता है |
- peripheral system में बाहर से जुड़े होते है |
- Keyboard,Mouse,Speaker,Printer,Harddisk,etc सभी peripheral है |
- peripheral मुख्यतः तीन तरह के होते है |
Thursday, April 29, 2021
Basic Unit of System and Types of Computer?
- INPUT UNIT
- OUTPUT UNIT
- PROCESSING UNIT
- STORAGE UNIT
- I/O UNIT
- CLASSIFICATION OF COMPUTER
- ON THE BASISC OF SIZE AND CAPACITY
- सामान्यतः प्रयोग में आने वाला सारे कंप्यूटर इसी तरह के होते है |
- यह सबसे छोटा तथा कम POWERFUL होता है |
- इसमे एक ही मुख्य PROCESSOR होता है जो माइक्रोप्रोसेसर कहलाता है |
- DESKTOP,LAPTOP,PALMTOP,TABLET,PDA,WORKSTATION,TERMINAL,etc इसी तरह के कंप्यूटर है |
- सबसे अधिक प्रयोग में आना वाला कंप्यूटर यही है |
- PDA(Personal Digital Assistant) ,PC (Personal Computer) भी इसी तरह के कंप्यूटर है |
- I.B.M (International Business Machine) ने 1981 में सबसे पहला PC निर्माण किया है |
- यह MICRO COMPUTER से बड़ा तथा अधिक POWERFUL होता है |
- यह एक MULTIUSER सिस्टम है | इसका अर्थ यह है कि इस पर एक ही साथ अधित यूजर काम कर सकता है |
- इस पर एक ही साथ 25 वयक्ति तक काम कर सकता है |
- इसका प्रयोग छोटे छोटे संस्थानों में मुख्य कंप्यूटर सर्वर के तौर पर किया जाता है जैसे Bank Branch, Railway Station etc
- इसका पर्योग निश्चित तौर पर micro कंप्यूटर की सहायता से किया जा सकता है
- यह सबसे फ़ास्ट बड़ा और महंगा कंप्यूटर होता है |
- इसमे एक साथ 25000 से भी अधिक लोग काम कर सकते है |
- इसमे ही बहुत सारे PROCESSOR लगे होते है जो सामानांतर रूप से काम करते है हम कह सकते है कि इसमे PARALLEL PROCESSING METHOD का प्रयोग होता है |
- SUPER COMPUTER के काम करने की गति को हम FLOPS (FLOATING POINT OPERATION PER SECOND) में मापते है |
- इसका प्रयोग COMPLEX COMPUTING के लिओये किया जाता है जैसे WEATHER FORCASTING,SATELLITE LAUNCHING,ATOMIC WEAPONS RESEARCH,SENSUS etc
- SUPER COMPUTER या TERMINAL COMPUTER को हम TERMINAL के द्वारा ACCESS करते है |
- TERMINAL भी एक MICRO COMPUTER होता है |
- Analog Computer
- Analog Computer वह कंप्यूटर है जो Analog Signal को input के रूप में accept कर सकता है वास्तव में वो सारे device जो analog signal को लेकर उसे digital signal from में convert कर दे तो उसे analog computer कहलाता है |
- Analog computer अब कंप्यूटर के रूप में नहीं माना जाता है |
- सारे सामान्यतः प्रयोग में होने वाले कंप्यूटर इसी तरह के कंप्यूटर है |
- ये digital data ही input के तौर accept करते है | तथा output भी digital फॉर्म में ही देते है |
- इसका प्रयोग लगभग सारे Real World Task को पूरा करने के लिए किया जाता है |
- यह सबसे पॉवरफुल कंप्यूटर है
- ये digital तथा analog दोनों ही तरह के कंप्यूटर का combination है |
- सुपर कंप्यूटर भी एक हाइब्रिड कंप्यूटर है इसका प्रयोग आजकल special purpose के लिए किया जाता है |
- सामान्यतः इसका प्रयोग medical scientific area etc में किया जाता है |
- General Purpose Computer
- इस तरह कंप्यूटर का प्रयोग general works का प्रयोग के लिए किया जाता है |
- हमलोग जितना भी कंप्यूटर प्रयोग में लाते है सामान्यतः इसी तरह के कंप्यूटर होते है |
- इस तरह के कंप्यूटर से हम अलग अलग प्रोग्राम को install करके अलग अलग काम ले सकते है
- इस तरह के कंप्यूटर को खास तरह के काम को ही करने के लिए develop किया जाता है|
- इसका प्रयोग सामान्य काम के लिए नही किया जा सकता है |
Tuesday, April 27, 2021
Charactor of Computer
- कंप्यूटर एक electronic, digital, automatically ,programmable device है|
- कंप्यूटर के सारे पार्ट्स silicon के बने होते है ,इसीलिए इसे एक electronic device भी कहते है|
- silicon एक semiconductor material (अर्धचालक ) है |
- कंप्यूटर केवल 1 और 0 के भाषा में ही काम कर सकता है |इसीलिए इसे हम digital device भी कहते है |
- कंप्यूटर को I.A (बुद्धि ) नही होती है उसमे दिखने वाला बुद्धि artificial Intelligence (A.I) कहलाता है |
- कंप्यूटर कोई भी काम stored program के concept के आधार पर काम करता है |इसीलिए इसे हम automatic device भी कहते है |
- कंप्यूटर का प्रयोग विभिन्न तरह के कार्यो को करने के लिए किया जाता है |कंप्यूटर में जैसा program डालते है वह वैसा ही काम करता है |
- समय समय पर जरुरत के हिसाब से हम कंप्यूटर में program को install या uninstall कर सकते है, इसीलिए इसे हम programmable device भी कहते है
Monday, April 26, 2021
Basic Terms Used In Computer
- MOTHER BOARD :-यह एक प्लास्टिक का बना हुआ BOARD होता है | जिस पर METALIC CIRCUITS PRINT किया होता है लगभग सारे महत्वपूर्ण COMPONENT इसी पर लगे होते है |
- यह एक COMPONENT से दुसरे COMPONENT के बिच data transmission उपलब्ध करता है|इसे हम PCB (PRINTED CIRCUIT BOARD) भी कहते है |
- समय समय पर हमको MOTHERBOARD के साथ कुछ छोटे छोटे तार या बोर्ड भी जोड़ना होता है जो DAUGHTER BOARD कहलाता है
- SLOT का मतलब वह खांचा है जहां पर कोई COMPONENT लगाया जाता है
- MOTHERBOARD पर बहुत सारे SLOTS उपलब्ध होते है|जिसे समय समय पर T.V TUNER CARD ,GRAPHIC CARD etc. जोड़ा जाता है इसे हम EXPENSION SLOT भी कहते है
- SMPS सबसे पहले POWER इसी device में जाता है
- यह DEVICE आपके SYSTEM के प्रत्येक COMPONENT को PROPERWAY में पॉवर सप्लाई करता है |
- PORTS वह जगह है जो दो DIFFERENENT DEVICE को जोड़ता है |हम SYSTEM UNIT के साथ किसी भी device के साथ पोर्ट की मदद से ही जोड़ते है |
- PORT को हम INTERFACE भी कहते है जिस PORT का प्रयोग INPUT DEVICE को जोड़ने के लिए किया जाता है वह input interface कहलाता है|
- SERIAL PORT
- PARALLEL PORT
- SERIAL PORT का प्रयोग SLOW DEVICE को जोड़ने के लिए किया जाता है इससे एक बार में एक ही BIT DATA का TRANSMISSION संभव है |
- PARALLEL PORT से एक ही साथ अनेको बिट data का TRANSMISSION होता है |
- इसका प्रयोग HIGH SPEED DEVICE को जोड़ने के लिए किया जाता है|
- यह एक device होता है जो आपके सिस्टम को सिमित समय के लिए BATTERY BACKUP देता है |
- यह SYSTEM का अंग नही माना जाता है |
- जब हम कोई करते है तो वह काम RAM में होता है वह काम RAM में होता है तो वह इसीलिए जब बिजली कटेगी तो वह सारा काम नष्ट हो जायेगा |इससे बचने के लिए हम UPS का प्रयोग करते है जिससे उस काम को PROPERLY SAVE कर सके |
- वास्तव में यह भी एक पोर्ट है (USB PORT) जिस पर किसी भी device को जोड़ा जा सकता है
Sunday, April 25, 2021
What is Data?
Data And Their Types
Computer में जो कुछ भी हम input
करते है data कहलाता है|
कंप्यूटर में data डालने को data entry या inputting कहते है, यह computing cycle का पहला चरण है|
@ कंप्यूटर में दिए गए data को processing करता है यानि हम कह सकते है कि कंप्यूटर एक data processing device है|मुख्य रूप से data को हम निम्नलिखित दो वर्गो में बाँट सकते है|
i Numeric data
ii \ Non-numeric data
Numeric data
Numeric वह data है जिस पर हम arithmetical ऑपरेटिंग (+,-,*,)
संभव है जैसे bank balance,age,exam,score etc.
Non-Numeric
data
ऐसा data
जिस पर arithmetical operation संभव नहीं होता है non-arithmetical data कहलाता
है|
जैसे:-कर्मचारी
का पता ,नाम hobby etc .
Nature के आधार पर data दो तरह के होते है|
i Analog
ii Digital
@Analog data निश्चत तौर पर wave के फॉर्म में होते है| जैसे sound,pressure,heat,Temprature etc.
@ एक कंप्यूटर इस तरह के data को directly accept कर सकता है|
@ Analog data का मान लगातार बदलता है|
@ एक कंप्यूटर में केवल डिजिटल data को ही input के तौर पर accept कर सकता है|
@ यदि हम Analog data को कंप्यूटर में input करना होता है उसे A to D(Analog to digital) Convert कि मदद से digital form में बदलना होता है|
@ Digital data अपनी स्तिथि को कुछ देर तक maintain रखता है, यह machine Readable होता है|
NOTE
ü COMPUTER केवल Digital
data पर ही काम कर सकता है|
ü Digital data को 1 और 0 के रूप में वयक्त किया जा सकता है|
ü Data Manipulation को ही हम processing कहते है|
Saturday, April 24, 2021
WordPad क्या है?
WordPad क्या है?
विषय-सूची
- What is WordPad in Hindi:
- Extension of WordPad in Hindi
- WordPad Tutorial in Hindi
- WordPad Notes In Hindi
- Open Microsoft WordPad
- Create A New File
- Open A File
- Save A File o Page Setup
- A) HOME TAB
- B) VIEW TAB
- WordPad Keyboard Shortcuts in Hindi
हालांकि WordPad माइक्रोसॉफ्ट के Notepad
से बहुत अधिक करने में सक्षम हैं, लेकिन यह Microsoft Word के जितना एडवांस नहीं है। फिर भी, यह आपको कई सारे अतिरिक्त फीचर्स प्रदान करता है, जैसे इमेजेस को एड करना और टेक्स्ट के फॅार्मेट की क्षमता।
नीचे दिए गए पिक्चर Microsoft WordPad का एक उदाहरण दिखाता है
अन्य वर्ड प्रोसेसिंग एप्लिकेशन के समान, वर्डपैड में प्रोग्राम और वर्ड प्रोसेसिंग इंजन शामिल हैं। इस
प्रोग्राम में Title Bar, Menu Bar, Toolbar, Status Bar, Format Bar, Document
Ruler And Selection Bar है।
WordPad
और Microsoft Word दोनों के द्वारा .RTF एक्सटेंशन उपयोग किया जाता है। प्रत्येक रिलीज के साथ, माइक्रोसॉफ्ट ने WordPad में.txt,
.doc और .odt जैसे अधिक फ़ाइल फॉर्मेट सपोर्ट एड किए है।
डयॉक्युमेंट बनाने के लिए नोटपैड कि बजाए WordPad
को पसंद किया जाता है, जब फ़ॉर्मेटिंग कि बात आती हैं। यह फ़ॉर्मेटेड और सिंपल टेक्स्ट
दोनों को हैंडल कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तुलना में इसके फीचर्स सरल है और
Word डयॉक्युमेंट के लिए एक उत्कृष्ट
एडिटर और मिनी व्यूअर के रूप में माना जा सकता है।
यह फ़ॉन्ट, कैरेक्टर लेवल फॉर्मेटिंग, मार्जिन और मॉडिफिकेशन में सक्षम है। इसमें आप डयॉक्युमेंट में
साउंड फ़ाइलें, चार्ट और ग्राफिक्स इन्सर्ट कर
सकते है। हाइपरटेक्स्ट लिंक भी एड किए जा सकते है और ज़ूम इन और ज़ूम आउट फीचर भी
उपलब्ध है।
हालांकि, वर्डपैड को फुल-फ़ीचर्ड वर्ड
प्रोसेसर के रूप में नहीं माना जाता। इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के विपरीत स्पेल
चेक या ग्रामर चेक करने जैसे इंटरमीडिएट फीचर नहीं हैं। WordPad
उन डयॉक्युमेंटस् के लिए रिकमेंड नहीं है जिनमें बहुत से
स्ट्रक्चर्ड एलिमेंट हैं। यह कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइलों या HTML एडिटींग के लिए भी रेकमेंडेड नहीं है। यह नोटपैड की तुलना में लोड
करने के लिए स्लो है लेकिन ऑफिस स्वीट्स के दूसरे वर्ड प्रोसेसर के मुकाबले अधिक
फास्ट है।
Extension of WordPad in Hindi
WordPad
in Hindi – Wordpad के लिए फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है?
Wordpad
डिफ़ॉल्ट रूप से फ़ाइलों को सेव करने के लिए .rtf या Rich Text Format फ़ाइल एक्सटेंशन का उपयोग करता है।
लेकिन यह डयॉक्युमेंटस् को docx (Office Open XML), ODT (Open Document),
.txt (Text) फॉर्मेट में भी सेव कर सकता हैं।
Open Microsoft WordPad
हर एक विंडोज वर्जन में WordPad ओपन करने के तरीके अलग-अलग हैं।
विंडोज 10 में –
Start मेनू पर क्लिक करें।
WordPad
टाइप करें और Enter प्रेस करें।
विंडोज 8 में-
Start स्क्रीन पर, WordPad टाइप करें।
सर्च रिजल्ट में, WordPad प्रोग्राम पर क्लिक करें।
विंडोज 7 और इससे पहले के वर्जन में-
Start मेनू पर क्लिक करें।
Run ऑप्शन पर क्लिक करें।
WordPad
टाइप करें और फिर Enter कि प्रेस करें।
Create A New File
WordPad
में एक नई फ़ाइल बनाने के लिए –
File मेनू पर क्लिक करें और फिर New पर क्लिक करें।
Open A File
वर्डपैड में पहले सेव कि गई फ़ाइल को ओपन करने के लिए-
File मेनू पर क्लिक करें, और फिर Open पर क्लिक करें।
उस लोकेशन पर जाएं जहां आपने इस फ़ाइल को सेव किया था।फ़ाइल को
सिलेक्ट करें, फिर Open बटन पर क्लिक करें।
Save A File
File मेनू पर क्लिक करें, और उसके बाद Save पर क्लिक करें।
उस लोकेशन पर जाएं जहां आप इस फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं।इस
फ़ाइल का नाम टाइप करें और फिर Save बटन पर क्लिक
करें।
Page Setup
यह वह जगह है जहां आप पेज साइज़, Portrait या Landscape, मार्जिन (टॉप, बॉटम, साइड), और प्रिंट पेज नंबर चुन सकते हैं।
File मेनू में Page Setup पर क्लिक करें।
अब Page Setup का एक डाइलॉग बॉक्स ओपन होगा।
आप Size ड्रॉप डाउन से पेपर साइज़ को चुन
सकते हैं।
इसके अलावा आप यहां से पेज मार्जिन सेट कर सकते हैं। left,
right, top और bottom के मार्जिन टाइप करें, जो आप चाहते हैं।
A) HOME TAB
Home
Tab में पांच ग्रुप हैं: Clipboard, Font,
Paragraph, Insert और Editing.
1) Clipboard Group
इस ग्रुप में तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं: Cut,
Copy, Paste.
i) Cut:
इस ऑप्शन से आप सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को एक जगह से दूसरी जगह
पर कट कर पेस्ट कर सकते हैं। (अन्य ऑप्शन हैं: CTRL + X या राइट माउस क्लिक, Cut)।
ii)
Copy:
हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को कॉपी कर अन्य जगह पर पेस्ट करने के
लिए। (अन्य ऑप्शन हैं: CTRL + C या राइट माउस क्लिक करें, Copy)।
iii)
Paste:
आप सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को या तो कट या कॉपी कर अन्य जगह पर
पेस्ट कर सकते हैं। (अन्य ऑप्शन हैं CTRL + V या राइट माउस क्लिक करें, Paste)
Paste फ़ंक्शन के बगल में नीचे एक एरो हैं, जिसमें Paste और Paste Special दो ऑप्शन हैं। Paste Special ऑप्शन में ALT + CTRL + V भी शामिल है। आप इंटरनेट के लिंक के साथ टेक्स्ट, पिक्चर आदि के साथ कॉपी किए गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Paste
Special का उपयोग किया जाता हैं।
फ़ॉन्ट ग्रुप से आप सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को कई फ़ॉन्ट स्टाइल
अप्लाई कर सकते हैं, जैसे –
Font
style:
डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट Calibri है। अन्य फ़ॉन्ट
स्टाइल के लिए नीचे के ऐरो पर क्लिक करें।
Font
size:
डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट साइज 12 है। अन्य फ़ॉन्ट साइज के लिए नीचे के ऐरो पर क्लिक करें।
Capital
A and Small A:
कैपिटल A सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट के
फ़ॉन्ट साइज़ को बड़ा करेगा, छोटा A सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट के फ़ॉन्ट साइज़ को कम करेगा।
B:
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट बोल्ड होंगे। (एक अन्य ऑप्शन CTRL +
B है)
I:
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट इटैलिक होंगेI (एक अन्य ऑप्शन CTRL + I है)
U:
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को अंडरलाइन किया जाएगा (एक अन्य ऑप्शन
CTRL + U है)।
abc
(strikethrough):टेक्स्ट के बीच में से एक लाइन
खींची जाएगी, जो यह इंडिकेट करेगी कि यह टेक्स्ट
डिलीट किए गए हैं।
X2
(Subscript):
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को Subscript इफेक्ट दिया जाएगा। (एक अन्य ऑप्शन CTRL +
= है)
X2
(Superscript):
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को Superscript इफेक्ट दिया जाएगा। (एक अन्य ऑप्शन CTRL +
Shift +)
A:
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट के कलर को बदलने के लिए। डाउन ऐरो पर
क्लिक कर आप टेक्स्ट के लिए कलर सिलेक्ट कर सकते हैं।
Pencil
(Text Highlighter):
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को हाइलाइट करने के लिए आप इस हाइलाइटर
का उपयोग कर सकते हैं। डाउन ऐरो पर क्लिक कर आप 12 अलग-अलग कलर्स में से चुन सकते हैं।
इस Paragraph ग्रुप के साथ, आप अपने Paragraph को निम्नानुसार फॉर्मेट कर सकते
हैं-
Decrease
Indent:
इस ऑप्शन से आप बुलेटेड या नंबर्ड टेक्स्ट को पेज के लेफ्ट में
मूव कर सकते हैं।
Increase
Indent:
इस ऑप्शन से आप बुलेटेड या नंबर्ड टेक्स्ट को पेज के राइट में
मूव कर सकते हैं।
Start a
List:
आप यहां से अपनी लिस्ट के लिए नंबर या बुलेट दे सकते हैं।
Line
Spacing:
लाइन स्पेस और इंडेंट सेट करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करें।
Left
Align (CTRL + L):
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को लेफ्ट से स्टार्ट करने के लिए
Center
Align:
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को सेंटर में लाने के लिए। (एक अन्य ऑप्शन
CTRL + E है)
Right
Align:
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को राइट से अलाइन करने के लिए (एक अन्य
ऑप्शन CTRL + R है)।
Justified:
सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को Justified किया जाता हैं, मतलब लेफ्ट और राइट दोनों aligned.
(एक और ऑप्शन है CTRL + J)
4) Insert Group
Insert ग्रुप से आप अपने वर्डपैड डयॉक्युमेंट में निम्न ऑब्जेक्ट को एड
कर सकते हैं-
Picture:
अपने वर्डपैड डयॉक्युमेंट में एक इमेज इंसर्ट करने के लिए यह ऑप्शन
हैं। Insert Picture बटन पर क्लिक करने के बाद अपने इमेज
का पाथ सिलेक्ट करें और फिर नीचे के Open बटन पर क्लिक करें।
Paint
Drawing:
Microsoft
Paint में आपके द्वारा बनाई गई पेंट फाइल
को आप यहां पर इन्सर्ट कर सकते हैं। (अन्य ऑप्शन CTRL + D हैं) किसी इमेज कि साइज को बदने के लिए उसपर क्लिक करें और फिर
कॉर्नर के स्क्वायर पर क्लिक कर ड्रैग करें।
Date and Time:
यहां से आप अपने वर्डपैट डयॉक्युमेंट में जहां पर कर्सर हैं, वहां पर करंट डेट/टाइम इन्सर्ट कर सकते हैं।
Insert
object:
अन्य माइक्रोसॉफ्ट पैकेज के ग्राफ, टेक्स्ट जैसे ऑब्जेक्ट को आप यहां से इन्सर्ट कर सकते हैं।
5) Editing Group
इस ग्रुप में निम्न ऑप्शन उपलब्ध हैं –
Find:
आप इस फ़ंक्शन का उपयोग डयॉक्युमेंट में किसी शब्द को तुरंत
ढूंढने में सहायता के लिए कर सकते हैं। (एक और ऑप्शन CTRL +
F है)
Replace:
इस फ़ंक्शन का उपयोग कर आप अपने डयॉक्युमेंट में किसी शब्द कि जगह
पर दूसरा शब्द बदल सकते हैं। (एक अन्य ऑप्शन CTRL + H या स्पेशल फ़ंक्शन किज F5 है)
Select
All:
यह फ़ंक्शन डयॉक्युमेंट में सभी टेक्स्ट को सिलेक्ट करता है।
(अन्य ऑप्शन हैं CTRL + A)
B) VIEW TAB
View टैब में तीन ग्रुप हैं: Zoom, Show or Hide, और Settings:
1)
Zoom:
Zoom
in: अपने वर्डपैड डयॉक्युमेंट को ज़ूम इन कर आप बड़ा कर देख सकते हैं।
Zoom
out: अपने वर्डपैड डयॉक्युमेंट को ज़ूम
आउट कर आप छोटा कर देख सकते हैं।
100%: नॉर्मल साइज में वर्डपैड डयॉक्युमेंट को देखने के लिए 100% बटन पर क्लिक करें।
2) Show or Hide:
इस ग्रुप से आप Ruler और Status
bar को हाइड या अनहाइड कर सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से Ruler और Status bar के चेक बॉक्स सिलेक्ट होते हैं, मतलब दे आपको दिखाई देते हैं। इन चेक बॉक्स को अनटिक करने पर वे
हाइड हो जाएंगे।
WordPad Keyboard Shortcuts in Hindi
Formatting
Text
Ctrl +
B ⇒ Format the selection with Bold.
Ctrl +
I ⇒ Format the selection with Italics.
Ctrl +
U ⇒ Underscore (underlines) the selection.
Ctrl +
Shift + D ⇒ Double-underscore (underline) the selected text.
Ctrl +
Shift + W ⇒ Underscore (underline) only words (not spaces) of the selected
text.
Ctrl +
= ⇒ Change the selected text to Subscript.
Ctrl +
Shift + = ⇒ Change the selected text to Superscript.
Ctrl +
D or Ctrl + Shift + F ⇒ select the text first, then press Ctrl + D to open the Font
window
Ctrl +
Shift + A ⇒ Change the selected text to all CAPS. If text is already
capitalized, will change to no CAPS.
Ctrl +
Shift + K ⇒ Change the selected text to small CAPS. If shortcut pressed
again, will change to no CAPS.
Working
With Text
Ctrl +
C ⇒ Copy the selection to the Clipboard.
Ctrl +
V ⇒ Paste the selection from the Clipboard.
Ctrl +
X ⇒ Cut the selection.
Ctrl +
Z or Alt + Backspace ⇒ Undo the last action. Can be pressed multiple times to undo
multiple actions.
Ctrl +
Y ⇒ Redo the last action.
Ctrl +
A ⇒ Select all text in the document.
Ctrl +
E ⇒ Center the text in the paragraph that the cursor is in, or
center the selected text.
Ctrl +
L ⇒ Left align the text in the paragraph that the cursor is in, or
left align the text in the selected text.
Ctrl +
R ⇒ Right align the text in the paragraph that the cursor is in, or
right align the text in the selected text.
Ctrl +
J ⇒ Justify the text in the paragraph that the cursor is in, or
justifies the text in the selected text.
Ctrl +
M ⇒ Indent the text. If no tabs are set, default indent is .5
inches. Press Ctrl + M repeatedly to indent repeately.
Ctrl +
Shift + M ⇒ De-indent the text. Press Ctrl + Shift + M repeatedly to
de-indent
Ctrl +
K ⇒ Insert a hyperlink – a link to a webpage.
Alt +
Shift + D ⇒ Enter the current date from your computer.
Alt +
Shift + T ⇒ Enter the current time from your computer.
Working
With a Document
Ctrl +
Home ⇒ Move to the beginning of the document.
Ctrl +
End ⇒ Move to the end of the document.
Ctrl +
F ⇒ Display the Find window.
Ctrl +
H ⇒ Open the Replace window.
Ctrl +
Enter ⇒ Insert a Page Break where the cursor is.
Ctrl +
S ⇒ Save the document. Get into the habit of pressing this key
sequence often so you won’t accidentally lose your work.
Ctrl +
P ⇒ Open the Print window.
Ctrl +
W or Alt + F4 ⇒ Close the document. Only Alt + F4 works in Microsoft WordPad.
Ctrl +
O ⇒ Open an existing document.
Ctrl +
N ⇒ Open a new document
What is Keyboard?
INPUT DEVICE input device वह device है जिसका प्रयोग हम एक USER कंप्यूटर से जुड़नेके लिए करता है ये वो device है जिसकी मदद से कंप्यूटर को da...
-
Your keyboard has three LEDs above numpad of Scroll Lock, Caps Lock and Num Lock. This Notepad trick will make those three LED continually o...
-
Step 1: Create a Diary on a Notepad This Notepad trick will allow you to create Notepad note in such a format that whenever you edit y...
-
1 . Do a barrel roll सबसे लोकप्रिय मजेदार Google search में से एक Google में barrel roll search करना है। search करने के लिए Google पर ज...
-
Why to use any folder-locking software when your simple text editor, Notepad can lock your folders? To use this Notepad tricks. Follow the...
-
नोटपैड एक सामान्य टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जो विंडोज के हर वर्शन मे सम्मिलित होता है | नोटपैड का प्रयोग विंडोज में हम टेक्स्ट फाइल बनाने क...
-
This Notepad trick will make computer to speak whatever you type in the provided text-box. To use this trick, follow these steps: Open...
-
MS Paint एक साधारण ड्राइंग एडिटर है जो विंडोज के हर संस्करण में उपलब्ध होता है | MS Paint यूजर को साधारण ड्राइंग करने की सुविधा देता है , ...
-
Hardware 📌 कंप्यूटर के सारे physical part को hardware कहते है | 📌 वे सारे पार्ट्स जिसे हम देख छू सकते है hardware है | 📌 hardware ही कंप...
-
INPUT UNIT OUTPUT UNIT PROCESSING UNIT STORAGE UNIT I/O UNIT CLASSIFICATION OF COMPUTER ON THE BASISC OF SIZE AND CAPACITY 👉 MICRO COMPUT...