Wednesday, July 13, 2022

What is Keyboard?

INPUT DEVICE 

  • input device वह device है जिसका प्रयोग हम एक USER कंप्यूटर से जुड़नेके लिए करता है 
  • ये वो device है जिसकी मदद से कंप्यूटर को data या instruction देता है |
  • हम कह सकते है कि input device वो device है जो HUMAN READABLE data को digital data में convert करता है |
     दुसरे शब्दों में कह सकते है कि

जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह वह डिवाइस है जिनके द्वारा हम कम्प्यूटर को निर्देश देते हैं. इनसे संदेश लेकर कम्प्यूटर उन पर प्रोग्राम के अनुरूप काम करता है. जैसे कि की-बोर्ड,माउस,जॉय स्टिक,माइक्रोफोन आदि 

💡 Keyboard

👀 इसे हम standard input या primary input device भी कहते है |
👀 इसकी मदद से कंप्यूटर से "Alphanumerical data" तथा  "instruction input" करते है |
👀 Alphanumerical data :- Alphabet, digital तथा Symbols शामिल होते है |
👀 Alphanumerical data = Alphabet(A.............Z), Digits (0.......9), Symbol(@#$%^&)
📢 संसार भर में मुख्य रूप से keyboard  के दो प्रारूप है |
  1. QWERTY
  2. DVORAK
👻 भारत में तथा अमेरिका में "QWERTY" Type keyboard का प्रयोग होता है |
👻 जर्मनी तथा कुछ अन्य देशो में "DVORAK" Type keyboard का प्रयोग होता है |

📢 Keyboard कई तरह के होते है |
📌Normal Keyboard :-
  • इसमे केवल आवश्यक keys ही रहते है |
  • यह सिर्फ expert user के लिए अच्छा होता है |
  • इसमे कम से कम बटन होते है |
📌 Multimedia Keyboard
  • ये नए user के लिए अच्छा होता है |
  • इसमे multimedia से सम्बंधित काम करने के लिए कुछ अलग से key होते है |
📌 Wireless Keyboard
  • यह keyboard बड़े monitor के साथ ही प्रयोग में आता है |
  • इसमे system unit से जुड़ने के लिए कोई तार नही रहता  है |
  • इसकी मदद से हम computer पर दूर से ही काम कर सकते है |
  • इसका range लगभग 10 मीटर होता है |
  • इसका प्रयोग सामान्यतया projector की मदद से presentation दिखाने के लिए किया जाता है 
📌 USB keyboard
  • इस तरह के keyboard को usb keyboard से जोड़ा जाता है |
  • इसी तरह का keyboard का प्रयोग हम laptop के साथ करते है |
📢 Keyboard पर उपलब्ध keys का वर्गीकरण :-
📌 Alphanumeric keys
  • इस category में alphabets ,digits , और symbol आते है |
  • Typing के समय हम सामान्यतया इसी keyboard का प्रयोग करते है |
📌 Function keys
  • F1,F2,F3,F4...........F12 KEYS को हम FUNCTION KEYS कहते है |
  • fUNCTION KEYS की संख्या 12 होती है |
  • fUNCTION KEYS को program किया जा सकता है |
  • प्र्तेयक fUNCTION KEYS कोई ना कोई function को पूरा करता है |
  • इसका काम प्र्तेयेक software में अलग अलग हो सकता है |
📌 Special Keys
  • Special keys की मदद से हम special task को पूरा करते है |
  • Esc, Alt, Ctrl,Enter,Home etc इसी तरह के keys है |
👻 कुछ special keys के नाम निमन्लिखित है |
(1) Esc(Escape)
  • जब हम कोई मेनू खोलते है तथा उसमे कोई काम नही करना चाहते है तो हम इस key को दबाते है |
  • यह screen पर आये किसी मेसेज या मेनू को हाईड कर देता है |

(2) Enter
  • इसे return key भी कहते है |
  • MS WORD में enter key से paragraph change होता है |
  • जब हम कोई form fill up करते है तो enter button से finish inputting होता है |
  • MS-DOS में इसका काम कमांड को execute करना होता है |
  • MS-EXCEL में enter से निचे के cell में जाते है |

(3) Alt (Alternate)
  • इसका अकेला कोई काम नही होता है |
  • यह हमेशा दुश्रे key के साथ एक shortcut key key के रूप में प्रयुक्त होता है | इसीलिए इसे combination key भी  कहते है |
  • यह एक modifier key का उदाहरण है |

(4)Ctrl(Control)
  • Modifier combination key
  • इसका भी प्रयोग दुसरे key के साथ shortcut key के रूप में किया जाता है |

(5)Shift
  • Modifier combination key
  • यह charactor को upper case में 

What is Keyboard?

INPUT DEVICE  input device वह device है जिसका प्रयोग हम एक USER कंप्यूटर से जुड़नेके लिए करता है  ये वो device है जिसकी मदद से कंप्यूटर को da...